Posts

Showing posts from May, 2022

मुलाकात - Mulaqat

Date 20 may 2022 आज दिन बेहद garam मिज़ाज़ था। जादातर मैं मॉर्निंग walk   के लिए सुबह पार्क 6-7  बजे के बीच जाया करता हु, पर शायद कुछ अनूठा होना था आज शायद भगवन ने इस बात की तैयारी एक रात पहले से करदी थी।  शायद ये मुलाक़ात तेह थी ,मैं अक्सर अपनी daily वाली 30 - 45 min वाली की walk करके max 8 बजे तक घर पहुंच जाता हु। पर आज करीब २ घंटो से मेरी बात कॉल पर मेरी बड़ी बहिन ( जो की मुझसे काफी बड़ी हैं ) से होती रही उनका कॉल भी 1 हफ्ता बाद आया था, तो  उनके साथ काफी लम्बे तक कॉल पर बात होती रही, खूब हसी मज़ाक चलता रहा और सीरियस मुद्दों पर भी बाते की, उस बात की बात किसी और दिन बताऊंगा, आज का विषय थोड़ा ज़्यादा खास हैं, सॉरी दीदी hahahaha।  मैं उस 2-3 घंटा लम्बी इंटरस्टिंग बात चीत को ख़तम करके करीब 11:30 बजे पार्क के गेट से बहार निकल ही रहा था, के सामने से मुझे एक शख्स दिखाई दिए।   जिनकी उम्र थी करीब 50 साल,  चेहरे पर बेहद हलकी shave, बदन पर ब्लू कलर की polo t shirt और स्याह काले रंग का jogger पहने वो शख्स कुछ जाना पहचाना सा लग रहा था, यु तो मैं अक्सर किसी यु आँख भर...